नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बसंत पंचमी के अवसर पर संत रविदास गुरुकुलम स्कूल सराय काजी में नेशनल एनजीओ बेटियाँ फाउंडेशन (मेरठ टीम) द्वारा “डिब्बा हटाओ स्वच्छता लाओ” अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत विद्यालय के बाथरूम में लगाए जाने हेतु कमोड शावर विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से मैनेजमेंट कमेटी को प्रदान किए गए, जिससे बच्चों को स्वच्छ, सुरक्षितऔर सम्मानजनक शौचालय सुविधा मिल सके। इस अवसर पर बेटियाँ फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट) राधिका अत्री की सक्रिय भूमिका रही, वहीं जिला एडवाइज़र पूर्णिमा आर्य का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम की सफलता में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा यह पहल स्वच्छता, स्वास्थ्य और बाल-सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। संस्था भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

No comments:
Post a Comment