Breaking

Your Ads Here

Friday, January 23, 2026

व्यापारियों की समस्या सुनकर विनीत शारदा हुए आग बबूला, बोले व्यापारी मेरी आत्मा



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। नगर निगम द्वारा साबुन गोदाम मलियाना पुल के नीचे व्यापारियों के प्रतिष्ठान हटाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें साबुन गोदाम मलियाना पुल के नीचे पिछले 30 वर्षों से व्यापार कर रहे व्यापारियों को हटाने का नोटिस नगर निगम के द्वारा भेजा गया, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया और भाजपा वरिष्ठ नेता व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा धरने पर पहुंचे और व्यापारियों की समस्या को सुना। 

विनीत अग्रवाल शारदा ने व्यापारियों की पीड़ा को सुनकर कहा कि व्यापारी मेरी आत्मा है, अपनी आत्मा का शोषण सपा की सरकार में नहीं होने दिया। अब तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और धरना स्थल से ही विनीत अग्रवाल शारदा ने नगर आयुक्त से फोन पर बात की, नगर आयुक्त ने कहा साहब मैं लखनऊ हूं, नहीं तो मैं आता, अभी आपके पास। शारदा जी ने कहा कि हमारे व्यापारियों को नोटिस क्यों दिए जा रहे हैं यह छोटे व्यापारी छोटा दुकानदार भारतीय जनता पार्टी की मूल पूंजी है आप इस प्रकार मेरी मूल पूंजी छोटे व्यापारी को नोटिस देकर छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि हम व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे शारदा जी ने कहा मैं व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूं आपका किसी प्रकार से नुकसान शोषण उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। 

विनीत अग्रवाल शारदा भावुक हुए और कहा पार्टी मेरी मां व्यापारी मेरी आत्मा में अपनी आत्मा के सम्मान के साथ समझोता बर्दास्त नहीं करुगा। विनीत अग्रवाल शारदा अपने पुराने तेवर में नजर आ रहे थे। उन्होंने नगर आयुक्त से वार्ता में उनका खरी खोटी सुनाई और व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे और खोखा पटरी व्यापार संघ के पद अधिकारियों ने आदरणीय अग्रवाल शारदा जी को एक ज्ञापन सौंप इस मौके पर उपस्थित रहे। क्षेत्रीय,सह संयोजक धीरज गोयल महानगर संयोजक अनिल अग्रवाल महानगर सहसंयोजक अनुज मित्तल किशनपुरा के पार्षद राजेंद्र भाई सचिन अग्रवाल सरल कुमार राजू गुप्ता पदम पायल विजय गुप्ता मुकेश पाल लोकेश अन्य व्यापारी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here