नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत "संस्कृति उत्सव" मनाया गया।
महाविद्यालय की मार्गदर्शिका एवं प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन डॉ राधा रानी द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महाविद्यालय की छात्राओं ने हमारे देश की सांस्कृतिक परंपरा, संगीत गायन शैलियों के साथ गाए व बजाए जाने वाले पारंपरिक संगीत वाद्यों के साथ गायन किया। छात्राओं ने उत्तर प्रदेश दिवस पर बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुतियां दी, इनमें प्रथम स्थान पर दीप्ति प्रजापति एम.ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर अलीशा बी.ए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर दिव्या बी.ए प्रथम वर्ष रही। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में डॉ गौरी व डॉ पारुल मलिक रही। डॉ शालिनी वर्मा डॉ स्वर्णलता कदम का विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment