Breaking

Your Ads Here

Friday, January 23, 2026

मदरसों में शिक्षकों की नई नियुक्तियों पर लगी रोक हटाने की मांग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उप्र कार्य समिति के सदस्य काज़ी शादाब बुधवार को उप्र में राज्यानुदानित मदरसों में शिक्षकों की नई नियुक्तियों पर लगी रोक हटाए जाने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।


काजी शादाब ने बताया कि 14 मई 2025 को उप्र के राज्यानुदानित मदरसों में शिक्षकों की नयी नियुक्तियों पर रोक लगाने का आदेश रजिस्ट्रार उप्र मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ को दिया गया था। इस सम्बन्ध में यह अवगत कराना चाहूंगा कि मदरसों में नए शिक्षकों की नियुक्तियों पर रोक के कारण उप्र के अधिकतर मदरसों में शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही हैं। शिक्षक कम होने के कारण मदरसों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। प्रदेश के अधिकतर मदरसा प्रबन्धक समितियों द्वारा अपने-अपने मदरसों में रिक्त शिक्षकों का ब्यौरा रजिस्ट्रार उप्र मदरसा शिक्षा परिषद को भेज रखा है। परन्तु उप्र शासन द्वारा नयी नियुक्तियों पर रोक के कारण मदरसा प्रबन्ध समितियों को नयी नियुक्तियाँ करने की मंजूरी उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा नहीं दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here