Breaking

Your Ads Here

Friday, January 9, 2026

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025 का हुआ समापन



नित्य संदेश ब्यूरो

नोएडा। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025 का भव्य समापन हुआ जिसने गुरुग्राम, जयपुर और कोलकाता में फैशन अनुभवों के नए मानक स्थापित किए। द वन एंड ओनली थीम के मंच के साथ इस टूर ने भविष्य के फैशन की झलक पेश की और तीन अलग-अलग, लेकिन बेहद प्रभावशाली कहानियों को सामने रखा। इन प्रस्तुतियों ने यह दिखाया कि फैशन को कैसे देखा, महसूस किया और कल्पना की जा सकती है। हर शहर में ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने फैशन को नई दिशा दी। 


पर्नाेड रिकार्ड इंडिया की सीएमओ देबश्री दासगुप्ता ने कहा एफडीसीआई के सहयोग से आयोजित ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर भारतीय फैशन का सबसे प्रतिष्ठित मंच रहा है। हमारी द वन एंड ओनली सोच से प्रेरित होकर हम भारत के बेहतरीन डिजाइनरों के साथ मिलकर फैशन और स्टाइल के विकास में लगातार नए मानक स्थापित कर रहे हैं। ‘मेकिंग फैशन मूव’ के जरिए ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर भविष्य के फैशन को दिशा देने वाली एक मजबूत ताकत के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूती से सामने रखता है। यह पहल नए विचारों, रचनात्मक सहयोग और ऐसे अनुभवों को आगे बढ़ाती है, जो आने वाले समय के फैशन को परिभाषित करेंगे। रचनात्मकता, संस्कृति और नवाचार को अपने केंद्र में रखते हुए यह ब्रांड फैशन के विकास, उसके जुड़ाव और अगली पीढ़ी को प्रेरित करने की दिशा तय करता रहा है।


एफडीसीआई के चेयरमैन सुनील सेठी ने कहा ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के साथ हमारा सहयोग एफडीसीआई के लिए बेहद उत्साहजनक है। फैशन की दुनिया की दो मजबूत ताकतों का यह संगम भविष्य के फैशन को आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। इस संस्करण में डिजाइन के विविध दृष्टिकोण एक साथ सामने आए हैं, जो रचनात्मकता और संस्कृति का उत्सव मनाते हुए भारत में फैशन के भविष्य की रफ्तार तय करते हैं।



गुरुग्राम में तकनीक और कुट्योर का रियल-टाइम संगम दिखा, जहां फैशन को भविष्य की दुनिया से जोड़ा गया। जयपुर में हाई-ऑक्टेन मोटरस्पोर्ट से प्रेरित थीम के साथ फैशन को फास्ट लेन पर दौड़ाया गया। वहीं कोलकाता में पारंपरिक क्राफ्ट की परिभाषा को चुनौती देते हुए उसे एक बोल्ड और आधुनिक रूप में पेश किया गया।


इस टूर ने इमर्सिव और मल्टी-सेंसरी फैशन अनुभवों के मामले में एक नया मानक स्थापित कर अपनी अलग पहचान बनाई। गुरुग्राम में डिज़ाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा प्रस्तुत ‘द फ्यूचरवर्स ऑफ फैशन’ शो में हाउट कुट्योर को ह्यूमनॉइड रोबोट्स, होलोग्राफिक तकनीक और मोशन-सेंसिंग प्रोजेक्शंस के साथ जोड़ा गया। इस अनोखे शो में शाहिद कपूर और तमन्ना भाटिया की मौजूदगी ने आकर्षण बढ़ाया। जयपुर में ‘हाई ऑक्टेन कुट्योर’ के ज़रिए फैशन ने रफ्तार पकड़ी। 


डिज़ाइनर नम्रता जोशीपुरा और अभिषेक पाटनी ने मोटरस्पोर्ट एस्थेटिक्स को नए अंदाज़ में पेश किया, जिसमें मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू और रैपर रफ्तार शामिल रहे। क्रोम-रैप्ड सुपरकार्स और तीन लैप वाले रनवे अनुभव ने इस शो को और भी दमदार बना दिया। वहीं, कोलकाता के ग्रैंड फिनाले में ‘फ्यूचर इज़ क्राफ्टेड’ थीम के तहत क्राफ्ट की पारंपरिक सोच को तोड़ने वाली नई कहानी सामने आई। ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज की पृष्ठभूमि में एके द्य ओके अनामिका खन्ना ने फ्यूचरिस्टिक टेलरिंग के ज़रिए पारंपरिक क्राफ्ट को नए सिरे से गढ़ा। शोस्टॉपर के रूप में ईशान खट्टर ने मंच संभाला और हुगली नदी को फैशन के एक तैरते हुए थिएटर में बदल दिया।


तीन शहरों में 2100 से अधिक खास मेहमानों की प्रभावशाली मौजूदगी के साथ ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025 ने चुनिंदा डिजाइनरों, सेलिब्रिटीज़, सांस्कृतिक ट्रेंडसेटर्स, फैशन लीडर्स, इन्फ्लुएंसर्स और मीडिया को एक मंच पर लाया। इससे यह टूर एक अलग पहचान वाला सांस्कृतिक डेस्टिनेशन बनकर उभरा। टूर के समापन के साथ यह सिर्फ भव्य प्रस्तुतियों की याद ही नहीं छोड़ता, बल्कि एक साफ संदेश भी देता है कि फैशन किसी के नेतृत्व का इंतज़ार नहीं करता। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के साथ फैशन खुद आगे बढ़ता है और आने वाले समय के फैशन की दिशा तय करता है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here