Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 8, 2026

सत्यकाम स्कूल विवाद: एडवोकेट अनुज शर्मा, पूनम शर्मा व पूर्व प्रधानाचार्य रश्मि मिश्रा की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई, दो मुकदमों में नामजद


तरुण आहुजा 
नित्य संदेश, मेरठ। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में चल रहा विवाद लगातार गंभीर होता जा रहा है। पहले स्कूल ट्रस्टी अनुज शर्मा और तत्कालीन प्रधानाचार्य रश्मि मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, 

वहीं अब ट्रस्टी पक्ष की ओर से थाना लोहिया नगर में एक अलग मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले में आज एडवोकेट अनुज शर्मा, पूनम शर्मा व पूर्व प्रधानाचार्य रश्मि मिश्रा ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की है।

जानकारी के अनुसार, एडवोकेट अनुज शर्मा व रश्मि मिश्रा दो अलग-अलग मुकदमों में आरोपी हैं। एक ओर जहां ट्रस्टी और अनुज शर्मा के बीच टकराव तेज होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस पूरे विवाद का सीधा असर स्कूल के छात्रों पर पड़ रहा है। बच्चों का भविष्य असमंजस में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र और अभिभावक चिंतित हैं। छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि उन्हें समय पर एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा और परीक्षाओं की औपचारिकताएं कैसे पूरी होंगी। प्रबंधन और ट्रस्टी के बीच चल रहे विवाद ने बच्चों के भविष्य को असमंजस में डाल दिया है।

फिलहाल सभी की निगाहें आज होने वाली अग्रिम जमानत की सुनवाई पर टिकी हैं, जिसके बाद ही मामले की आगे की दिशा स्पष्ट हो सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here