Breaking

Your Ads Here

Friday, January 9, 2026

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला हस्तिनापुर भव्य शोभा यात्रा



रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। श्री द्वारिका फार्म हाउस पर विश्व हिंदू परिषद, बजरग दल की संयुक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसके पश्चात किला प्रखंड में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। 


कार्यक्रम का संचालन जिला सह मंत्री डॉ. अरुण प्रजापति ने किया, कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय संत दीपकानंद सरस्वती ने किया। कार्यक्रम कीअध्यक्षता समाजसेवी विजय धामा रामनगर ने की। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री निवेश वशिष्ठ रहे। विशिष्ट अतिथि अमित मोहन गुप्ता रहे। हस्तिनापुर जिला उपाध्यक्ष अतुल, जिला संयोजक सोनू त्यागी, हर्ष शर्मा, विद्यार्थी प्रमुख अंकित धामा, समरसता प्रमुख प्रदीप प्रजापति, गौ रक्षा प्रमुख नितिन प्रजापति, सेवा प्रमुख संजय, जिला प्रचार प्रमुख कपिल खजूरी, प्रखंड अध्यक्ष साधु बढ़ाना मुन्ना बजरंगी, राजेंद्र त्यागी, प्रखंड मंत्री अमरेशपाल, अजय ठाकुर, संजय शाहजहांपुर, कुलदीप, जितेंद्र, सुमित अगवानपुर, हिन्दू मनोहर, प्रियांशु भटीपुरा व सभी प्रखंडों के  कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here