Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 22, 2026

महिला के बाए ओवरी में से 13. 1 किलोग्राम की रसौली सफलता पूर्वक निकाली



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आनन्द हास्पिटल की स्त्री रोग एवं कैंसर विभाग द्वारा महिला के बाए ओवरी में से 13. 1 किलोग्राम की रसौली सफलता पूर्वक निकाली गई। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुऐ वरिष्ठ स्त्री रोग व कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. गरिमा जैन ने पत्रकारों को बताया कि 44 वर्षीय शास्त्रीनगर निवासी एक महिला जो पिछले कई वर्षों से भयानक दर्द, उल्टी, रक्त श्राव से परेशान थी, भूख न लगना व लगातार उल्टी से परेशान थी। मरीज ने काफी जगह इलाज कराया, लेकिन आराम न मिलने पर उन्होने आनन्द अस्पताल मेरठ की वरिष्ठ स्त्री रोग एवं कैसर विशेषज्ञ डा. गरिमा जैन से सलाह ली। 


अल्ट्रासाउन्ड व सीटी स्केन कराने के उपरान्त उसके मास के लोथडे को डा. गरिमा जैन, डॉ. ध्रुव जैन, डा. एन.पी. सिंह, डॉ संजय अग्रवाल की टीम द्वारा 6 घन्टे की लम्बी शल्य चिकित्सा के उपरान्त लगभग 14 किलोग्राम की रसौली (मॉस का लौथडा) निकाला गया, जो मेरठ के इतिहास मे सबसे बडी रसौली थी। रसौली निकलने के बाद मरीज के वजन में करीब 15 किग्रा की गिरावट दर्ज की गई। मरीज पूर्ण रुप से स्वस्थ है तथा अब ठीक ढंग से खा पी रहा है। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक गौतम आनन्द, डा० गरिमा जैन वरिष्ठ स्त्री व कैसर रोग विशेषज्ञ, डा० एन.पी. सिंह, मुनेश पण्डित महाप्रबन्धक, नीटू नागर प्रबन्धक, अजीत मौतला मुख्य रुप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here