रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। गुरुकुल कन्या नारंगपुर की आचार्य रश्मि आर्या गुलशन ने संयुक्त रूप से बताया कि जिस प्रकार आज के दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होकर अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ता है, उसी प्रकार यह मकर संक्रांति आप सभी के जीवन में भी नकारात्मकता से सकारात्मकता, निराशा से आशा, आलस्य से उत्साह की ओर बढ़ने की प्रेरणा आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो, सपनों के फूल खिलें और हर पल आशीर्वाद हो। आपके हर दिन में शांति, सुख और सफलता हो - पतंगों की तरह ऊंची उड़ान भरें, सपने सच हों। - तिल-गुड़ की मिठास जैसे रिश्ते मीठे हों। - सूर्य की किरणें आपके जीवन को रोशन करे - मकर संक्रांति आपके जीवन में नई खुशियां लाए

No comments:
Post a Comment