नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग की विभागीय परिषद के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीता सक्सेना के संयोजन और संचालन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसका विषय रहा -- हिंदी जरूरी क्यों है? इसका उद्देश्य छात्राओं को हिंदी की वर्तमान में उपयोगिता से परिचित कराना था। अनेक छात्राओं ने उत्साह से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उन्होंने अत्यंत प्रभावी ढंग से भाषण में अपनी बात कही। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि' हिंदी हम भारतीयों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। 'डॉ राजकुमार सिंह और डॉ. रूबी निर्णायक की भूमिका में रहे। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहा -- प्रथम स्थान- रिया गर्ग बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान- सोनल बीए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान रवीना बीए प्रथम वर्ष और सांत्वना के लिए कुमारी लकी बी. ए. द्वितीय वर्ष को चुना गया। इस अवसर पर प्रो. स्वर्ण लता कदम एवं अनेक छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

No comments:
Post a Comment