Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 21, 2025

डा. विभु को मिला फार्मेसी प्रिंसिपल-टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विभु साहनी को असोसिएशन ऑफ फार्मेसी टीचर्स ऑफ इंडिया (एपीटीआई) द्वारा आयोजित 74वें इंडियन फार्मास्युटिकल कांग्रेस-2025 में फार्मेसी प्रिंसिपल-टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किया गया।


फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विभु साहनी को 30 साल से ज़्यादा का शैक्षिक अनुभव के साथ-साथ अनुसंधान प्रशासन व औषधि विनियमन आदि का भी अनुभव है। यह आयोजन 19-21 दिसंबर को बेंगलुरु के बेंगलुरु इंटरनेशनल एक्सीबिशन सेंटर (बीआईईसी) में आयोजित किया गया था। एपीटीआई द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का उद्देश्य फार्मेसी शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करना है। यह पुरस्कार फार्मेसी शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता तथा संकाय सदस्यों ने इस उपलब्धि हेतु डॉ. विभु साहनी को शुभकामनाएँ दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here