नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा सेल के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस मनाया।
एड्स डे को मनाने के लिए हर साल एक नई थीम रखी जाती है। इस साल एड्स डे का थीम है 'बाधाओं पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन'। यह थीम साल 2030 तक एड्स को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए निरंतर राजनीतिक नेतृत्व, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और मानवाधिकार-केंद्रित दृष्टिकोणों का आह्वान करता है। कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक चिकित्सा सेल प्रभारी डॉ कुमकुम (एसोसिएट प्रोफेसर जंतु विज्ञान) एवं सहप्रभारी डॉ गौरी गोयल (विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान विभाग) ने किया।
सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा एक दूसरे को एड्स का रेड रिबन बैज लगाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने छात्राओं को बताया कि एड्स से बचाव केवल जागरुकता ही है। डॉ गौरी गोयल ने छात्राओं को एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, इसके लक्षण, इससे बचाव, इसकी जांच इत्यादि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो सत्यपाल सिंह राणा, डॉ विकास गुप्ता, डॉ अरविंद कुमार एवं डॉ मंजू रानी उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment