छात्रों ने दिखाई खेल भावना, बीटेक टीम बनी ओवरऑल चैंपियन
अखिल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025 का दो दिवसीय भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया।
स्पोर्ट्स मीट में फैकल्टी लेमन रेस में डॉ. पंकज शर्मा प्रथम, डॉ. नीरजकांत द्वितीय और डॉ. संजय माथुर तृतीय रहे। गर्ल्स लेमन रेस में रूपल चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। 100 व 200 मीटर दौड़ में लड़कों सेगमेंट में कार्तिक चौहान और लड़कियों में प्रिया प्रथम स्थान पर रहीं। बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और रस्साकशी में बीटेक टीम विजेता बनी, जबकि कबड्डी में बीसीए टीम ने बाज़ी मारी। शतरंज में शिवम कुमार और प्रिया विजेता बने, कैरम में अमन पाल ने जीत दर्ज की तथा डिस्कस थ्रो में अजय प्रथम स्थान पर रहे। ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी में बीटेक प्रथम और बीसीए द्वितीय स्थान पर रहा।
सभी विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल महोत्सव का सफल संचालन स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रवेश चौधरी और नवीन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रविंद्र कुमार, दीपक, सुमित शर्मा, डॉ. मनीष, सलीम, विकास गर्ग, रितिमा, तन्वी, विशेष मित्तल, शुभम, विवेक सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समापन समारोह के दौरान निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
No comments:
Post a Comment