रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित रस्सा कसी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही तनीष मोरल की टीम ने इतिहास रचते हुए अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया। तनीष मोरल के वी पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा है।
इस उपलब्धि के बाद केवी पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई राष्ट्रीय खिलाड़ी तनीष मोरल ने इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ विनय गुप्ता विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश कुमारी एवं स्कूल के एम डी असीम गुप्ता को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग के कारण ही यह सफलता संभव हो पाई। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष कमलेश कुमारी ने तनीष मोरल को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल के एम डी असीम गुप्ता ने कहा कि विद्यालय हमेशा से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करता रहा है और भविष्य में भी इसी तरह खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि तनीष मोरल का भाई दक्ष मोरल भी के वी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है और भविष्य में अपनी बहन की तरह स्कूल एवं प्रदेश का नाम रोशन करना चाहता है। इस उपलब्धि से अन्य खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी तनीष मोरल को के वी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ विनय गुप्ता, अध्यक्ष कमलेश कुमारी एवं एमडी असीम गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कोच जॉनी कुमार सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment