-145422 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, 100 प्रतिशत ब्याज
माफी
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त 14
जनपदों में "बिजली बिल राहत योजना 2025-26" को उपभोक्ताओं से उत्साहजनक प्रतिक्रिया
मिल रही है। योजना के अन्तर्गत डिस्काम में 145422 बकाएदर बिजली उपभोक्ताओं ने लंबित
बिजली बिल जमा कराया है, जिन्हें अब तक कुल 110.17 करोड़ की छूट का लाभ प्राप्त हुआ
है।
प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता ने बताया कि "बिजली बिल
राहत योजना 2025-26" के प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को मूल बिजली बिल पर आकर्षक
25 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है, जिसके कारण बडी संख्या में उपभोक्ता आगे
आकर योजना का लाभ उठा रहे हैं। योजना में ब्याज एवं विलम्ब शुल्क में दी जा रही आकर्षक
छूट के कारण उपभोक्ताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। योजना के अन्तर्गत घरेलू
उपभोक्ता (2 किलोवाट तक) एवं छोटे दुकानदार वाणिज्यिक उपभोक्ता (1 किलोवाट तक) श्रेणी
व भार के नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों मे राजस्व निर्धारण
में छूट हेतु योजना मे पात्र उपभोक्ताओं द्वारा स्वेच्छा से बकाया राशि का निस्तारण
किया जा रहा है। योजना में विशेष रूप से मुरादाबाद, गजरौला, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं
मेरठ क्षेत्र में उपभोक्ताओं की सकिय भागीदारी देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में
उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराते हुए योजना का लाभ लिया जा रहा है। योजना के प्रभावी
कियान्वयन से डिस्काम को अब तक लगभग 143.73 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है।
उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर
प्रबन्ध निदेशक ने बताया की "बिजली बिल राहत योजना
2025-26" उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है, जिसमें बिजली बिल
का कम भुगतान कर अपने सम्पूर्ण बकाए का निस्तारण किया जा सकता है। पंजीकरण की प्रक्रिया
ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों माध्यमों से सरल बनाई गई हैं।

No comments:
Post a Comment