मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के करियर काउंसलिंग एवं रोजगार प्रकोष्ठ तथा सूचना एवं मंत्रणा केंद्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के रोजगार परामर्श हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें रमेश चंद्र जोशी योजना अधिकारी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र केनरा बैंक तथा विवेक सुकृष्णा निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र, केनरा बैंक ने छात्राओं को कैरियर निर्माण में स्वरोजगार की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया।
श्री जोशी ने छात्राओं को रोजगार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किए जाने वाले सभी प्रशिक्षण कोर्सेस् के साथ- साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विषय में भी छात्राओं को जानकारी प्रदान की । प्रशिक्षण केंद्र केनरा बैंक के निदेशक सुकृष्ण ने छात्राओं को प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा उसके पश्चात बैंक के द्वारा वित्तीय प्रबंधन तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के उद्यम की स्थापना में प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता व समर्थन के विषय में भी जानकारी प्रदान की । सूचना एवं मंत्रणा केंद्र कार्यक्रम प्रभारी श्री ललित कुमार ने छात्राओं को कैरियर परामर्श हेतु आयोजित किये जाने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा सरकार द्वारा संचालित रोजगार संगम पर छात्राओं को अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने को आवश्यक बताया जिससे छात्राओं को समय-समय पर रोजगार से संबंधित सूचनाएं प्राप्त होती रहे।
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अपने सभी प्रकार की जिज्ञासा का समाधान भी प्राप्त किया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं को स्व -रोजगार के महत्व के विषय में बताया तथा प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करके स्व रोजगार की स्थापना के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर भारती दीक्षित ,प्रोफेसर मंजू सिंह, प्रोफेसर सुधारानी सिंह ,प्रोफ़ेसर गीता चौधरी, प्रोफेसर एस पी राणा , प्रो.आरसी सिंह, डॉक्टर आशीष पाठक, डॉक्टर मनीष आभूषण ,डॉक्टर गोरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आर सी सिंह जी के द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment