Breaking

Your Ads Here

Friday, December 19, 2025

नशा मुक्त व सुरक्षित कैंपस के लिए सीसीएसयू के क्रीड़ा परिसर में सघन निरीक्षण व जागरूकता अभियान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के दिशा-निर्देशन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, परिसर को पूर्णतः सुरक्षित, अनुशासित एवं नशा मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष रूप से खेल मैदानों एवं उनके समीप स्थित शौचालयों का सघन निरीक्षण कर जागरूकता अभियान चलाया गया।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिसर में खेल गतिविधियों हेतु विद्यार्थियों के अतिरिक्त बाहरी युवक परिसर में प्रवेश करते हैं, विशेषकर सायंकाल के समय । विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के हित में एहतियातन निगरानी आवश्यक समझी गई।

इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा कैंपस नशा मुक्ति अभियान प्रारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय समुदाय को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने के नाम पर ली जाने वाली किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाइयाँ स्वास्थ्य, भविष्य एवं खेल करियर के लिए अत्यंत हानिकारक होती हैं।

खेल परिसर में विश्वविद्यालय के अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं एवं अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। ऐसे में परिसर का स्वच्छ, सुरक्षित एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखना विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी उद्देश्य से माननीय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की नशीली सामग्री, अवैध दवाइयों अथवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थों के प्रयोग को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

माननीय कुलपति ने निर्देश दिए कि इस प्रकार के निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि विश्वविद्यालय परिसर में सकारात्मक, सुरक्षित एवं अनुशासित वातावरण बना रहे।

इस अभियान में कुलानुशासक प्रो. बीरपाल सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. प्रदीप चौधरी, शारीरिक शिक्षा समन्वयक डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. गुलाब सिंह रूहल, डॉ. ओम पाल सिंह, डॉ. दाऊ दयाल यादव, डॉ. वर्षा गौतम सहित विश्वविद्यालय के खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कुलानुशासक प्रो. बीरपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं आमजन से सहयोग की अपील करता है। सभी के संयुक्त प्रयासों से ही एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त कैंपस का निर्माण संभव है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here