मोहम्मद अली चौहान
नित्य संदेश, सरूरपुर। कस्बा हर्रा में मानवता और सामाजिक दायित्व का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए प्रयास जन सेवार्थ समिति ने एक गरीब एवं निर्धन परिवार की बेटी का विवाह संपन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की परिस्थिति को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों ने आगे बढ़कर न केवल विवाह हेतु आवश्यक जरूरत का सामान उपलब्ध कराया, बल्कि 21 हजार रुपये नकद सहयोग देकर परिवार को बड़ी राहत प्रदान की।
मिली जानकारी के अनुसार, लड़की के परिवार की कमजोर आर्थिक
स्थिति के चलते परिवार विवाह के खर्च को लेकर बेहद चिंतित था, जैसे ही प्रयास जन सेवार्थ
समिति को इस मामले की जानकारी मिली, समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तुरंत बैठक कर
सहायता करने का निर्णय लिया। समिति की टीम मौके पर पहुंची और समस्त आवश्यक वस्तुएँ
तथा नगद राशि प्रदान कर विवाह संपन्न कराने में परिवार का सहयोग किया। समिति के राष्ट्रीय
अध्यक्ष नूर मोहम्मद प्रधान ने कहा कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ कार्यक्रम आयोजित करना
नहीं, बल्कि समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद चौधरी
और राष्ट्रीय सचिव बाबा मुजम्मिल चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि एक बेटी की शादी में
योगदान देना बेहद पुण्य का कार्य है और संस्था ऐसे मामलों में हमेशा आगे रहेगी।
सहयोग करने वालों में राष्ट्रीय उपसचिव जावेद चौहान, राष्ट्रीय
प्रवक्ता जावेद चौधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आबिद चौहान, राष्ट्रीय संरक्षक तमसीर चौहान,
प्रदेश अध्यक्ष नफीस सभासद, जावेद सभासद, हाफिज मुस्तकीम, सलीम चौहान, अबरार चौहान,
ठाकुर अजनेस सहित समिति के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। समिति के इस कदम की
स्थानीय लोगों ने भी दिल खोलकर सराहना की।

No comments:
Post a Comment