नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की कोर कमेटी की
बैठक का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में किया गया। अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक
दयाचंद वर्क एवं संचालन का दायित्व राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी के हाथों में
रहा। बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष विरेश तरार ने भी वर्चुअल
संबोधित किया।
राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क ने कहा कि लखनऊ में कार्यालय
हेतु जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिला जाएगा। हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पत्रकारों
की सुरक्षा, आवास,पेंशन आदि मुद्दों को लेकर कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन
भी दिया जाएगा। बैठक को वर्चुअल संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विरेश तरार ने बताया
कि लखनऊ कार्यक्रम की तैयारी जोर-जोर से चल रही हैं। मुख्य अतिथियों को निमंत्रण पत्र
भेजे जा रहे हैं, विदेश तरार ने बताया कि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद
मौर्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय
संगठन मंत्री श्रीकांत अस्थाना ने कहा कि लखनऊ में होने वाला संगठन के कार्यक्रम को
सफल बनाने के लिए मेरठ से अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार साथी लखनऊ जाएंगे और कार्यक्रम
में संगठन से जुड़े हरियाणा, राजस्थान के भी पत्रकार साथी उपस्थित रहेंगे।
बैठक को वर्चुअल संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल
चौधरी ने कहा कि संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है, इसलिए कोर कमेटी की जिम्मेदारी
हो गई है कि वह संगठन की मजबूती के लिए मजबूत कार्य योजना बनाएं, राष्ट्रीय अध्यक्ष
ने कोर कमेटी से आवाह्न किया कि शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर के एक कार्यक्रम की रूपरेखा
तैयार करें। कोर कमेटी की बैठक में संगठन से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर विचार विमर्श
कर सर्व समिति से निर्णय लिए गए। बैठक में राष्ट्रीय सचिव अशोक सोम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मुनेंद्र त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू दुबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह,
मेरठ जिला अध्यक्ष संजीव तोमर, मेरठ जिला मंत्री शिवकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment