Breaking

Your Ads Here

Monday, December 8, 2025

देव शर्मा ने लिए सात विकेट, जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ब्लू और आरसीए की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें देव शर्मा की शानदार गेंदबाजी के चलते जीटीबी ने जीत प्राप्त की। उन्होंने 7 विकेट लिए।

गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 144 रन बनाए। इसमें यश ने 38, कार्तिक ने 34, साफिर व अर्जुन ने 32-32 रन बनाए। गेंदबाजी में आरसीए की ओर से आईश ने 4, आयुष ने 3, आरव ने दो और कार्तिक ने एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीए की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें श्रेयांश ने 37, रितिक व मोआज ने 35-35 रन बनाए। गेंदबाजी में जीटीबी ब्लू की ओर से देव शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 7 विकेट लिए। फवाज ने 3 विकेट लिए। देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को जूनियर वर्ग में एक मुकाबला खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here