Breaking

Your Ads Here

Monday, December 8, 2025

शास्ता मंडल और एनसीसी ने किया नागरिक सुरक्षा दिवस का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर शास्ता मण्डल और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। 

परिचर्चा में मुख्य शास्ता प्रो. लता कुमार के साथ शास्ता मण्डल के सदस्यों प्रो. मोनिका चौधरी और डा. कुमकुम ने सहभागिता की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ 22 यू पी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ की जीसीआई श्रुति सिरोही उपस्थित रहीं। जीसीआई श्रुति ने नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन और आपदा प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शांतिकाल में भी नागरिक सुरक्षा संगठन प्रशिक्षण देने, अभ्यास आयोजित करने, कानून व्यवस्था में सहायता करने और जनता को आपदा निवारण के प्रति जागरूक करने जैसे कार्य करता है। 

प्रो. लता कुमार ने नागरिक सुरक्षा दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज का दिन दुनिया भर में नागरिक सुरक्षा संगठनों के कार्यों का सम्मान करता है और मानव समुदायों की रक्षा करने और जीवन बचाने के उनके अथक प्रयासों को मान्यता देता है। प्रो. मोनिका चौधरी ने नागरिक सुरक्षा की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। डा. कुमकुम ने नागरिक सुरक्षा की इकाइयों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया। 

महाविद्यालय प्राचार्य ने नागरिक सुरक्षा हेतु निर्मित संघटनों के प्रयासों और भूमिका की सराहना की तथा आयोजन हेतु शास्ता मण्डल और एनसीसी इकाई को बधाई दी। परिचर्चा में 42 छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया और अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य शास्ता और एनसीसी अधिकारी लैफ्टि० (डा०) लता कुमार ने किया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here