नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत रत्न “अटल बिहारी वाजपेयी” के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय निबंध / भाषण / एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में किया गया।
कार्यक्रम में कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा गौरी, बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कीर्ति एवं बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अदिति ने भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में, हिबा, एम. ए. प्रथम सेमेस्टर, तनिष्क, बी. ए. प्रथम सेमेस्टर एवं पलक बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। छात्राओं का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. किरण प्रदीप के मार्गदर्शन में समाजशास्त्र विभाग की सहायक आचार्या डॉ. प्रतिमा चौरसिया ने किया। छात्राओं को प्रतिभाग कराने में शिक्षा विभाग की प्रवक्ता सीमा सैनी एवं हिंदी विभाग की डॉ. कल्पना नारायण ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
.jpg)
No comments:
Post a Comment