शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। भाजपा नेता अशोक शर्मा की 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक शर्मा, बसपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री प्रशांत गौतम, सचिन सिरोही सहित अनेक वरिष्ठ जन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं और समर्थकों ने अशोक शर्मा के दाम्पत्य जीवन की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घ जीवन की कामना की। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जहां सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी रही। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, नवजीत भाटिया, राजन शर्मा, सचिन अग्रवाल, वेदांत अरोरा आदि मौजूद रहें।

No comments:
Post a Comment