मयंक अग्रवाल
नित्य संदेश, मेरठ। दधीचि पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन चेयरपर्सन निधि दधीचि द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
डायरेक्टर व प्रधानाचार्य एस. पी. सिंह ने छात्रों को जीवन में खेलों के महत्व से अवगत कराया और उन्हें खेल भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों, टग ऑफ वार (रस्साकशी) और विभिन्न प्रकार की दौड़ों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेष रूप से प्री-प्राइमरी और प्राइमरी सेक्शन के बच्चों का उत्साह सराहनीय रहा। विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पी.टी.आई. नितिन सर और विद्यालय के समस्त शिक्षकगण का विशेष योगदान रहा।
स्कूल कोऑर्डिनेटर ्विरनीता रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया। यह दिन सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अत्यंत उत्साहजनक और अविस्मरणीय रहा।

No comments:
Post a Comment