नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम में सेबी की ओर से शिक्षकों हेतु फाइनेंशियल लिटरेसी विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का आयोजन डॉ सत्यपाल सिंह राणा एवं डॉ गौरी के द्वारा किया गया।
इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में कंपनी सेक्रेटरी एवं सेबी की ओर से ट्रेनर डॉक्टर स्तुति प्रियदर्शिनी रहीं। उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों को स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए, साथ ही उन्होंने फाइनेंशियल लिटरेसी, म्युचुअल फंड, गोल्ड इन्वेस्टमेंट आदि विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से शिक्षकों को अवगत कराया। उन्होंने शिक्षकों को फाइनेंस के क्षेत्र में हो रहे साइबर क्राइम एवं क्रिप्टो करंसी की हानि आदि के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि अपने धन का इन्वेस्टमेंट अत्यंत सावधानी पूर्वक एवं पूरी प्लानिंग के साथ करना अति आवश्यक है, ताकि आने वाले समय में भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजु सिंह ने शिक्षकों हेतु आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी। अंत में महाविद्यालय के शिक्षकों ने मुख्य वक्ता से अपने प्रश्नों को समाधान प्राप्त किया एवं कार्यक्रम का फीडबैक शेयर किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 35 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रोफेसर भारती दीक्षित, डॉ कुमकुम का विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment