Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 17, 2025

अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं वेलनेस सेंटर के लिए तैयारियां शुरू, उप्र पर्यटन कर रहा निविदाएं आमंत्रित




हाल ही में यूपी कैबिनेट से मिली थी मंजूरी, दिल्ली-एनसीआर के निकट योग-वेलनेस का हब बनेगा बागपत


लियाकत मंसूरी

नित्य संदेश, बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने योग और वेलनेस के वैश्विक मानचित्र पर राज्य को नई पहचान दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बागपत जिले में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं वेलनेस सेंटर स्थापित करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए इच्छुक बोलीदाताओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। 


मंत्री ने बताया कि 'प्राचीन भारतीय योग, साधना और वेलनेस परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में उत्तर प्रदेश एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। बागपत में खुलने जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं वेलनेस सेंटर न केवल सनातन योग परंपरा की आध्यात्मिक विरासत को सशक्त मंच प्रदान करेगा, बल्कि भारतीय जीवनशैली और समन्वित स्वास्थ्य दर्शन को विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने का माध्यम बनेगा।' उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं योग वेलनेस सेंटर के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की है। पर्यटन निदेशालय ने सेंटर के डिजाइन, वित्तपोषण, विकास, रखरखाव तथा उससे जुड़ी आध्यात्मिक और वेलनेस सुविधाओं के लिए अनुरोध-प्रस्ताव (आरएफपी) के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं।


निविदा जारी होने की तिथि: 15 दिसंबर 2025

प्री-बिड बैठक: 24 दिसंबर 2025, अपराह्न 3:00 बजे (वर्चुअल)

निविदा जमा करने की अंतिम तिथि: 21 जनवरी 2026, अपराह्न 02:00 बजे 

ई-टेंडर पोर्टल: https://etender.up.nic.in


बागपत के हरिया खुर्द में होगा स्थापित

इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बागपत जिले के ग्राम हरिया खुर्द (पुरा महादेव) में 70.885 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जाएगा। यह परियोजना पश्चिमी उत्तर प्रदेश को विशिष्ट पहचान देगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के निकट होने के कारण योग-साधना से जुड़े लोगों और कामकाजी पेशेवरों को भी आकर्षित करेगा। साथ ही, सतत पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'बागपत में अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र एवं योग वेलनेस सेंटर परियोजना राज्य के पर्यटन परिदृश्य को एक नई दिशा प्रदान करेगी। यह महत्वाकांक्षी पहल उत्तर प्रदेश टूरिज्म पॉलिसी तथा बदलते वैश्विक यात्रा रुझानों के अनुरूप है, जहां योग और वेलनेस टूरिज्म तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और योग की वैश्विक पहचान के चलते देश-विदेश के पर्यटकों का रुझान योग गंतव्यों की ओर बढ़ा है, जिसका लाभ उत्तर प्रदेश को मिल रहा है।'


प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि 'इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत लागू किया जाएगा, जिससे पेशेवर प्रबंधन और उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी। साथ ही, वेलनेस सेंटर बागपत को एक प्रमुख वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस परियोजना के माध्यम से योग एवं स्वास्थ्य से जुड़े प्रशिक्षकों, थेरेपिस्टों, आतिथ्य सेवाओं, परिवहन क्षेत्र तथा स्थानीय व्यवसायों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।'

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here