रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। के.वी. पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ मशाल प्रज्ज्वलन के साथ मंगलवार को कक्षा 6 से 12 तथा 16 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनय गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए कहां की बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेना चाहिए, तभी छात्राएं आगे बढ़ती हैं और देश का नाम रोशन करती है वहीं विद्यालय की अध्यक्ष कमलेश एवं मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर असीम गुप्ता ने विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रेरित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।

No comments:
Post a Comment