अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। बहसूमा व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष सिंघल व समस्त कार्यकारिणी ने वर्तमान में बढ़ती ठंड के मद्देनज़र नगर क्षेत्र के मुख्य बाज़ारों, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों तथा सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों के आसपास अलाव की समुचित व्यवस्था कराने की मांग नगर पंचायत से की है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष सिंघल ने बताया कि ठंड के मौसम में आमजन, राहगीरों, मजदूरों एवं वरिष्ठ नागरिकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।अत: नगर पंचायत द्वारा आवश्यकतानुसार उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर, वहाँ पर समय से अलाव हेतु लकड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने नगर पंचायत चेयरमैन सचिन कुमार सुकड़ी से कहा कि नगर पंचायत के संबंधित कर्मचारीगणों को निर्देशित करते हुए सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर, आपसी समन्वय के साथ अलाव के स्थानों को अंतिम रूप प्रदान करें।आपकी इस जनहितकारी पहल से समस्त नगरवासी ठंड के मौसम में राहत एवं सुरक्षा का अनुभव करेंगे।
No comments:
Post a Comment