नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) के स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग द्वारा एडुनेट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित 'पावर बीआई' पर तीन दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का सफल समापन हुआ।
इस तीन दिवसीय सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों को डेटा एनालिटिक्स और बिज़नेस इंटेलिजेंस की गहराइयों से परिचित कराना था। वर्तमान कॉर्पोरेट जगत में डेटा विज़ुअलाइज़ेशन की अनिवार्यता को देखते हुए, यह आयोजन छात्रों के तकनीकी कौशल को निखारने और उन्हें औद्योगिक चुनौतियों के लिए तैयार करने में मील का पत्थर साबित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता और संसाधन व्यक्ति धनंजय तोमर ने तीन दिनों तक चले इस सत्र में छात्रों को पावर बीआई के मूलभूत सिद्धांतों से लेकर उन्नत तकनीकों तक का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने डेटा मॉडलिंग, इंटरैक्टिव डैशबोर्ड निर्माण और रिपोर्टिंग की प्रक्रियाओं को व्यावहारिक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से समझाया। श्री तोमर ने जोर दिया कि कैसे सही डेटा विश्लेषण से किसी भी व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है।
स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग के प्रोफेसर निदेशक (डॉ.) संदीप कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एडुनेट फाउंडेशन के साथ यह सहयोग और इस तरह की निरंतर कार्यशालाएं छात्रों को वैश्विक तकनीकी मानकों के अनुरूप ढालने में सहायक हैं।
तीनों दिन छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से भारी उत्साह के साथ भागीदारी की। प्रतिभागियों ने इस अनुभव को अत्यंत ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि इन तीन दिनों में उन्होंने डेटा को देखने और समझने का एक नया तकनीकी नज़रिया हासिल किया है।
इस आयोजन के समन्वयक अविनव पाठक एवं शिवांगी शर्मा ने कार्यशाला के समापन पर कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का यह टूल छात्रों को भविष्य के लिए "इंडस्ट्री-रेडी" बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने छात्रों की निरंतर जिज्ञासा और सीखने की ललक की सराहना की।
इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन में छात्र समन्वयकों की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। टीम में क्षितिज राज, सिद्धार्थ चौहान, अनुज कुमार, हार्दिक भाटी और प्रखंड प्रताप सिंह शामिल थे, जिन्होंने पूरे तीन दिनों तक तकनीकी प्रबंधन और छात्रों के समन्वय में विशेष योगदान दिया। अंत में, सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र देने की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और रिसोर्स पर्सन धनंजय तोमर का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment