Breaking

Your Ads Here

Friday, December 12, 2025

ऑपरेशन प्रहार: 1695 अपराधियों पर गुण्डा एक्ट, 444 को किया जिला बदर -

 


गैंगस्टर के 207 अभियोग में से 913 अभियुक्तों पर कार्रवाई, 673 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट, 404 अपराधियों पर पुरस्कार घोषित


लियाकत मंसूरी

नित्य संदेश, मेरठ। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो में अपराध की रोकथाम के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया गया है, जिसके अन्तर्गत पुलिस ने प्रभारी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया। इससे विगत वर्ष की तुलना में अपराध में कमी आई। शुक्रवार को डीआईजी ने एक जनवरी से 30 नवंबर 2025 तक परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत जो कार्रवाई की गई, उसके आंकड़े मीडिया के सामने प्रस्तुत किए।


बकौल डीआईजी, परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत इस वर्ष अब तक गैंगस्टर अधिनियम में 207, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में 04, शस्त्र अधिनियम में 3298, एनडीपीएस अधिनियम में 319, आबकारी अधिनियम में 3131 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। 673 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, इसके अलावा गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत 1695 अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए  444 अपराधियों को जिला बदर किया गया। 404 अपराधियों पर पुरस्कार घोषित किया गया है। अगर जनपद मेरठ की बात करे तो गैंगस्टर अधिनियम के 71, शस्त्र अधिनियम के 804, एनडीपीएस अधिनियम के 92, आबकारी अधिनियम के 617 अभियोग पंजीकृत किए गए। बुलन्दशहर में गैंगस्टर अधिनियम के 92, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के 02, शस्त्र अधिनियम के 1678,  एनडीपीएस अधिनियम के 170 एवं आबकारी अधिनियम के 1921 अभियोग हुए। जनपद बागपत में गैंगस्टर अधिनियम के 21, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के 02,  शस्त्र अधिनियम के 310,  एनडीपीएस अधिनियम के 25, आबकारी अधिनियम के 213 अभियोंग पंजीकृत हुए। इसी तरह जनपद हापुड़ में गैंगस्टर अधिनियम के 23, शस्त्र अधिनियम के 506, एनडीपीएस अधिनियम के 32, आबकारी अधिनियम के 380 अभियोंग पंजीकृत हुए।


गुण्डा एक्ट में 31 को भेजा जेल

गुण्डा  अधिनियम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में 551 गुण्डा, 268 जिला बदर, बुलन्दशहर में 679 गुण्डा, 76 जिला बदर, बागपत में 298 गुण्डा, 70 जिला बदर एवं जनपद हापुड़ में 167 गुण्डा व 30 जिला बदर किए गए है। जिसमें 31 अभियुक्तों को धारा 10 गुण्डा एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन प्रहार के तहत 673 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिसमें जनपद मेरठ में 325, बुलन्दशहर में 207, बागपत में 87 एवं हापुड़ में 54 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं। कुल 404 अपराधियों पर पुरस्कार घोषित किया गया है, जिसमें जनपद मेरठ में 185, बुलन्दशहर में 85, बागपत में 93 व हापुड़ में 41 अपराधियों पर विभिन्न स्तर से पुरस्कार घोषित किया गया है।


जमीनी स्तर पर सुनिश्चित किए जाए परिणाम

परिक्षेत्रीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत की गई कार्रवाई से महत्वपूर्ण अपराधों जैसे- लूट, गृहभेदन आदि में वर्ष 2024 के सापेक्ष वर्ष 2025 में कमी आयी है। परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में विगत वर्ष के लूट के 91 के सापेक्ष इस वर्ष 52, गृहभेदन के 276 के सापेक्ष 168 अभियोग पंजीकृत हुए हैं। डीआईजी ने कहा कि अब समय आ गया है कि शासन, मुख्यालय द्वारा संचालित प्रमुख अभियानों मिशन शक्ति 5.0, जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट तथा साइबर अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करते हुए इनके परिणामों को जमीनी स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here