Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 4, 2025

"नई शिक्षा नीति एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली" विषय पर हुआ अतिथि व्याख्यान का आयोजन




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा "नई शिक्षा नीति एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली" विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. विनीता गुप्ता, प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, कनोहर लाल महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ रहीं। 


प्रोफेसर विनीता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय शिक्षा प्रणाली देश के समृद्ध इतिहास और विविध संस्कृति के प्रमाण के रूप में खड़ी है। इसकी जड़ें प्राचीन ज्ञान प्रणालियों में गहराई से निहित होने के कारण यह सदियों से विकसित होकर दुनिया की सबसे प्राचीनतम शिक्षा प्रणालियों में से एक है। नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 भारतीय शिक्षा व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण सुधार है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को अधिक समावेशी और रोजगारोन्मुख बनाना है। इस नीति के तहत, उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में स्किल डेवलपमेंट कोर्स को शामिल किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को व्यावहारिक कौशल और ज्ञान प्रदान करना है, जो उन्हें रोजगार के लिए तैयार करते हैं।स्किल डेवलपमेंट कोर्स छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, क्योंकि वे उद्योग की मांग के अनुसार तैयार होते हैं। ये कोर्स छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाते हैं, क्योंकि वे अपने कौशल का उपयोग करके अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।साथ ही स्किल डेवलपमेंट कोर्स छात्राओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करते हैं। अतिथि व्याख्यान का आयोजन विभाग प्रभारी प्रोफेसर अनुजा गर्ग के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर आर सी सिंह एवं श्रीमती निरुपमा सिंह उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here