नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ तीन दिवसीय संगीत वाद्य यंत्र कार्यशाला के द्वितीय दिन का का आयोजन स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कल्चरल क्लब के तत्वावधान में प्रोफेसर लता कुमार एवं डॉक्टर शालिनी वर्मा द्वारा किया गयाl सोनिया बलराम संगीत महाविद्यालय से आए श्री बलराम गुप्ता द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को तबला वाद्य को बजाने की शिक्षा दी गई, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह से प्रतिभागिता की तथा तबला मिलन एवं बजाने की शिक्षा ग्रहण करें। इस अवसर पर प्रोफेसर लता कुमार डॉ राधा रानी प्रोफेसर मंजू रानी डॉ कुमकुम डॉ गौरी इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment