नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महाविद्यालय की नवोन्मेष सेल के अंतर्गत इंट्रा इंस्टीट्यूशनल आइडिया कम्पिटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आई आई सी संयोजक डॉ कुमकुम राजपूत द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका में प्रो लता कुमार एवं डॉ गौरी गोयल रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं को क्रिटिकल थिंकिंग को इस्तेमाल कर कैसे नए नए आइडियाज विकसित कर सकते है, जो कि नई चीजों के अविष्कार में लाभदायक होती हैं। इसके बाद उस आविष्कार को पेटेंट भी करवा सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया। डॉ कुमकुम राजपूत ने प्राचार्य महोदया का स्वागत किया। इसके बाद स्नातकोत्तर एवम् स्नातक की छात्राओं द्वारा अलग अलग विषयों पर पी पी टी प्रेजेंटेशन द्वारा अपने आइडिया को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ एस पी एस राणा, डॉ नितिन चौधरी, डॉ लोकेश लोधी, डॉ गजेंद्र सिंह सहित सभी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment