Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 16, 2025

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में वार्षिक समारोह का शुभारंभ, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बांधा समां



नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिक समारोह का शुभारंभ अटल सभागार में गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता द्वारा स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं। साथ ही उन्होंने चौधरी चरण सिंह जी के विचारों को युवाओं के लिए आज भी प्रासंगिक बताया।


इस अवसर पर देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर एवं विभिन्न संबद्ध महाविद्यालयों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक, भावनात्मक और ओजपूर्ण प्रस्तुतियों से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनीषा अहलावत, सदस्य उत्तर प्रदेश महिला आयोग, ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में चौधरी चरण सिंह जी के सिद्धांतों, महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रनिर्माण में युवा शक्ति की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों से सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील रहने और सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति-कुलपति प्रो. एम. के. गुप्ता एवं निदेशक (अनुसंधान) प्रो. बीर पाल सिंह की विशिष्ट उपस्थिति रही। दोनों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे आयोजनों को विश्वविद्यालय की जीवंत सांस्कृतिक पहचान बताया और आयोजन की सराहना की।




प्रतियोगिता के विशिष्ट निर्णायक मंडल में कवि सुमनेश सुमन, कवयित्री कोमल रस्तोगी एवं श्रीमती अनुराधा शर्मा शामिल रहीं। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में कला, संगीत और संस्कृति के प्रति गहरी समझ दिखाई दी। प्रतियोगिता में सोलो इवेंट के विजेता - प्रथम - कमल कांत (मेरठ कॉलेज), द्वितीय - साक्षी (मेरठ कॉलेज), तृतीय - बुलबुल, एकेपी-खुर्जा और सांत्वना पुरस्कार - ख़ुशी और मान्या गोविल रहें। ग्रुप इवेंट के विजेता - प्रथम - सोनाली वर्मा और टीम, द्वितीय - शालू और टीम और तृतीय - ज़ैद और टीम (यूनिवर्सिटी कैंपस) रहे।



कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वैशाली पाटिल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मनीषा त्यागी, सह-संयोजक डॉ. के. पी. सिंह एवं रमिता चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. अलका तिवारी, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. योगेन्द्र गौतम, अमरपाल एवं डॉ. धर्मेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here