अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक सभा गांव मौडखुर्द में ग्राम प्रधान इंतजार देशवाल के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें ग्राम प्रधान मौडखुर्द इंतजार प्रधान को जिलाध्यक्ष मेरठ बनाया गया।इस दौरान कई लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। सभा में पहुंचे भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का गांव मोड खुर्द के किसानों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ जबरदस्त स्वागत किया।
भाकियू तोमर युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी रामराज से राष्ट्रीय अध्यक्ष को सैकड़ो कार और ट्रैक्टरों के काफिले के साथ गांव मौडखुर्द तक लेकर आए। वहीं सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि यह नियुक्ति संगठन को मजबूती देखी और स्थानीय किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगी।बता दें कि मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर की गांव मौडखुर्द में एक सभा आयोजित हुई जिसमें ग्राम प्रधान मौडखुर्द इंतजार प्रधान को जिलाध्यक्ष मेरठ बनाया गया और सभा में दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंगलवार को आयोजित सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन तोमर की कार्यशैली से क्षेत्र का किसान प्रभावित हैं।यही वजह है कि दूसरे संगठनों से हटकर लोग भाकियू तोमर का दामन थाम रहे हैं। क्योंकि इस संगठन में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान मिलता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि यदि कोई भी विभाग किसानों का उत्पीडन करता है तो उसकी जानकारी तुरंत पदाधिकारियों को दें।ताकि संगठन के बैनर तले समस्या का समाधान कराया जा सके। उन्होंने सभी से संगठन की मजबूती के लिए निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की अपेक्षा की। सभा में उपस्थित किसानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया सभा में सबसे बड़ा मुद्दा यह रहा की बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर जबरजस्ती थोपें जा रहे हैं जबकि यह किसान हित में नहीं है और सरकार ने अभी गन्ने के 30 रूपए बढ़ाए हैं लेकिन गन्ना सेंटर पर जो किसान गन्ना डाल रहा है उनसे मनचाहा भाड़ा काटा जा रहा है और बिजली विभाग किसानों के कनेक्शन 5000 रूपए पर ही काट रहे हैं जबकि बड़े-बड़े उद्योगपतियों पर करोड़ों बकाया भुगतान चलता है उनके कनेक्शन नहीं काटे जाते।
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है लेकिन उसके बाद भी किसानों को अनदेखा किया जा रहा है।सभा के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने ग्राम प्रधान मौडखुर्द इंतजार प्रधान को जिला अध्यक्ष मेरठ बनाया और दर्जन लोगों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई जिन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया गया। सभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत सांगवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, युवा पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर, युवा कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी हसीर,कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी, प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू,जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर निखिल चौधरी, जिला महासचिव मेहरबान, जिला सचिव फुरकान,जिला सचिव सिराजू, युवा जिला उपाध्यक्ष हनी बालियान आदि सैकड़ो पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment