रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम अगवानपुर के मजरा झब्बापूरी कुंडा मार्ग पर गो तस्करों ने खेत में गोवंश काटने पर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा दल भाजपा नेता को सूचना मिलने पर पहुंच गए मौके पर अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोश फैल गया उनके खिलाफ रासुका लगाने की मांग करते हुए हंगामा किया घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सदर देहात शिव प्रताप थाना प्रभारी सुदीश कुमार सिरोही के समझाने पर शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात पर शांत होकर वापस लौट सोनू त्यागी जिला संयोजक कपिल त्यागी अंकित धामा नितिन आकाश विष्णु अमित मनोहर प्रदीप प्रजापति राजेंद्र त्यागी गए कार्यकर्ताओं मौजूद रहे वही शानू त्यागी पुत्र योगेंद्र त्यागी ग्राम मवी ने थाने में अज्ञात गो तस्करों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है

No comments:
Post a Comment