-जमीयत उलमा मेरठ की कार्यकारिणी का ऐतिहासिक अधिवेशन
आयोजित
नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। मस्जिद बिलाल में जमीयत उलमा ज़िला मेरठ की कार्यकारिणी,
तहसीलों के अध्यक्षों, सचिवों का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और सफल अधिवेशन आयोजित हुआ,
जिसका उद्देश्य संगठनात्मक ढाँचे को और अधिक मज़बूत बनाना और भविष्य की कार्ययोजना
तय करना था।
अधिवेशन की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष हज़रत मौलाना नबील
अहमद कमालपुरी ने की, जबकि संचालन ज़िला जनरल सेक्रेटरी हज़रत मौलाना अब्दुल मोमिन
महमूदी ने किया। अधिवेशन का सुखद प्रारंभ जमीयत उलमा तहसील सरधना के उपाध्यक्ष हज़रत
मौलाना तसव्वुर मज़ाहिरी की तिलावत-ए-कलाम-ए-पाक (पवित्र कुरान की तिलावत) से हुआ,
जिसके बाद अध्यक्ष ने नात शरीफ़ पेश की। बैठक में सर्वसम्मति से जमीयत के विभिन्न महत्वपूर्ण
विभागों के लिए ज़िला संयोजकों का चुनाव किया गया, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को और
अधिक सक्रिय बनाया जा सके। इनमें जमीयत यूथ क्लब, जमीयत सद्भावना मंच, जमीयत जन विकास
सेवा, शोबा-ए-जीम, दीनी तालीमी बोर्ड, इस्लाह-ए-माशरा (समाज सुधार), दारुल-तर्बीयत,
तहफ़्फ़ुज़ मदारिस-ओ-मसाजिद (मदरसों और मस्जिदों की सुरक्षा), और दरस-ए-क़ुरान-ओ-हदीस
शामिल हैं।
जनवरी माह में ललियाना में होगी बैठक
क़स्बा लावड के जमीयत उलमा अध्यक्ष हाफ़िज़ मोहम्मद आबिद
को जमीयत यूथ क्लब का नया ज़िला संयोजक चुना गया है, जो युवाओं में राष्ट्रीय और धार्मिक
जागरूकता लाने के लिए एक बड़ा कदम है। अधिवेशन में संगठनात्मक मज़बूती और वक्फ संपत्तियों
के पंजीकरण को सुनिश्चित करने पर विशेष रूप से ज़ोर दिया गया। यह निर्णय लिया गया कि
संपत्तियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम तेज़ी से पूरे किए जाएँगे। यह भी तय हुआ कि
जमीयत उलमा की अगली प्रबंधन समिति की बैठक जनवरी के महीने में ललियाना में आयोजित की
जाएगी।
अधिवेशन में ये रहे मौजूद
बैठक का समापन संरक्षक (सरपरस्त) हज़रत हाफ़िज़ बाक़िर
हुसैन की दुआ पर हुआ। इस अवसर पर मोहम्मद मुआज़ आबिद महमूद और क़ारी मोहम्मद हम्माद
अशाअती ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत और धन्यवाद अदा किया। इस महत्वपूर्ण
अवसर पर मौलाना मोहम्मद अरशद क़ासमी (अध्यक्ष जमीयत उलमा तहसील मवाना), डॉ. अब्दुल
ग़फ़्फ़ार (अध्यक्ष जमीयत उलमा तहसील मेरठ), क़ारी मोहम्मद वासिफ़ (ज़िला उपाध्यक्ष),
मौलाना मोहम्मद आक़िल (सचिव जमीयत उलमा तहसील सरधना), मौलाना अब्दुल्ला पचपेड़ा ज्ञानपुर
(ज़िला उपाध्यक्ष सचिव हाफ़िज़ गुलज़ार अहमद), हाजी मोहम्मद अली, हाफ़िज़ शहबाज़, हकीम
महताब अज़ीज़ और मौलाना मोहम्मद ओवैस क़ुरैशी सहित ज़िला जमीयत और तीनों तहसीलों के
महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment