Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 14, 2025

चचेरी बहन से छेड़छाड़, शिकायत पर पीड़िता को मिल रही धमकी

 


मोहम्मद बिलाल मंसूरी

नित्य संदेश, मेरठ। गोला कुँआ निवासी एक महिला ने भतीजे पर पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने और मारपीट करने की तहरीर दी है। पुलिस ने कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन चार दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उधर, पीड़िता का कहना है कि पुलिस मामले में गम्भीरता नहीं दिखा रही है, आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को केस वापस लेने की धमकी दे रहा है। 


थाना कोतवाली के अंतर्गत गोला कुँआ निवासी महिला ने तहरीर में बताया कि उसकी 21 वर्षीय लड़की के साथ उसका ही भतीजा अश्लील हरकतें करता है तथा गलत नियत से छूता है। उसके इस कदम का कई बार विरोध किया, लेकिन वह बाज़ नहीं आ रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दो दिसंबर की रात ग्यारह बजे वह अस्पताल गई हुई थी। घर पर अकेले बेटी थी। उस दौरान वहां दानिश पुत्र इदरीस पहुंचा और बेटी के साथ गलत हरकते करने लगा, जब उसने इसका विरोध किया तो मारपीट तक कर डाली। पीड़िता की मां ने बताया कि दानिश अधेड़ उम्र का है और उसकी पत्नी भी उसको गलत हरकतों की वजह से छोड़ चुकी है। पीड़िता की माँ कहती है कि पहले तो पुलिस हमारा मुकदमा ही दर्ज़ नहीं कर रही थी।


एक समाजसेवी के सहयोग से महिला हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ किया। मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है और न ही उसको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। जबकि आरोपी अपने ही घर रहता है। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी से कॉल पर बात हुई तो उन्होंने कहा "मामले की जाँच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी फरार चल रहा है।"

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here