Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 13, 2025

नियमित रक्तदान से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित होती है: डॉक्टर खालिद



अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। शुक्रवार को बहसूमा कस्बे में भारतीय चैरिटेबल ब्लड सेंटर के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकों युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर कस्बे में डॉक्टर खालिद के बराबर में पुराने सिंडिकेट बैंक के सामने लगाया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी मोहित कुमार दक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में 19 लोगों ने रक्तदान किया। वही रक्तदान शिविर के दौरान डॉक्टर खालिद ने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार दिल की बीमारी और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी। रक्तदान शिविर के दौरान अंकित टेक्नीशियन, राहुल टेक्नीशियन, आयोजक हिमांशु दक्ष, मुख्य अतिथि मोहित कुमार दश व डॉक्टर खालिद आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here