Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 13, 2025

सेंट इंटर कॉलेज मेमोरियल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सेंट इंटर कॉलेज मेमोरियल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सोफिया स्कूल परतापुर की प्रधानाचार्य सिस्टम मारिया मौजूद रही

अतिथि के रूप में सोफिया गर्ल्स स्कूल की सुपीरियर सिस्टर सीमा, स्कूल के प्रबंधक फादर लॉरेंस तारसीयुस, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, प्रतियोगिता के आयोजक मोहम्मद शाहरुख, बास्केटबॉल अध्यक्ष मिर्जा, नेशनल खिलाड़ी हरिंदर सिंह आदि ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच की शुरुआत स्कूल की प्रार्थना सभा के साथ शुरू हुई।

लीग मैच का विवरण:
01- मैच सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज और सोफिया स्कूल परतापुर के बीच हो खेला गया जिसे सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज ने 22/12 के स्कोर से पहला मैच जीता.

 02- मैच सेंट मैरी' अकादमी रेड मेरठ और सेंट मैरी' नगीना के बीच हुआ जिसे सेंट मैरी' अकादमी नगीना ने 30/05 से जीता

 03- मैच सेंट मैरी' मेरठ ब्लू और डिवाइन स्कूल के बीच हुआ जिसे सेंड मैरिज ब्लू ने 20 /0 के स्कोर से जीता 

04- मैच सेंट मैरी सहारनपुर और सोफिया स्कूल परतापुर के बीच हुआ जिसे सेंट मैरी सहारनपुर ने 12/0 के स्कोर से जीता

05- मैच सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज मेरठ और सेंट मैरी सहारनपुर के बीच खेला गया जिसे सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज मेरठ में जीता 

6- मैच सेंट मैरी एकेडमी मेरठ फातिमा स्कूल गाजियाबाद के बीच हुआ जिसे सेंट मैरी' एकेडमी मेरठ करने 31/16 का स्कोर से जीता...

निर्णायक के रूप में भूमिका निभाने वाले हरिंदर सिंह, आयुष नेगी, अदन मिर्जा, उमर मिर्जा रहे। आयोजक मोहम्मद शाहरुख ने बताया, रविवार को क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here