नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ द्वारा आंतरिक परिवाद समिति के तत्वावधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत एनसीसी इकाई के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ अतुल शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता संकल्प संस्था) एवं अधिवक्ता उर्वशी सिंह उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों का एक पौधे से स्वागत द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ अंजू सिंह ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा कि आंतरिक शोषण के खिलाफ हमेशा आवाज उठानी चाहिए़ , आपको चुप्पी नहीं साधनी है। अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहना है, साथ ही ऐसे आयोजनों का अधिक से अधिक लाभ उठाना है। वक्ता एवं आंतरिक परिवाद समिति की सदस्य डॉ अतुल शर्मा ने कानूनी जागरुकता की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि छात्राओं को अधिक सजग रहने की आवश्यकता है और किसी भी प्रकार के अपराध की स्थिति में सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करना चाहिए। आपने छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया। 181 पर कॉल करने पर यदि किसी महिला के साथ हिंसा हो रही है, तो उसको कुछ दिनों के लिए शेल्टर भी दिया जा सकता हैं। 1098 बच्चों की हेल्प लाइन के बारे मे मुख्यमंत्री पोर्टल, प्रधानमंत्री पोर्टल के शिकायत प्रकोष्ठ में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, इन सभी के बारे में भी अवगत करवाया। आपने कार्यक्षेत्र में महिलाओं के उत्पीड़न पर आंतरिक परिवाद समिति के समक्ष शिकायत करने और समिति द्वारा तुरंत संज्ञान लेने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
मुख्य वक्ता एडवोकेट उर्वशी सिंह ने छात्राओं को महिलाओं के कानूनी अधिकारों, घरेलू हिंसा, मानसिक हिंसा के बारे में और सोशल मीडिया प्रोफाइल सेफ्टी, साइबर क्राइम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। आपने समाज में घटित हो रही घटनाओं के प्रति छात्राओं को जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यशाला में छात्राओं ने अपनी शंकाओं और समस्याओं को भी विशेषज्ञों के समक्ष रखा।
कार्यक्रम का आयोजन आंतरिक परिवाद समिति प्रभारी और एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो) लता कुमार के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डा. कुमकुम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ कुमकुम सहित डॉ शालिनी वर्मा व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। आयोजन में 40 एनसीसी कैडेट सहित अन्य 60 छात्राओं ने सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment