Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 4, 2025

नौकरी लगवाने के नाम पर 82 हजार की ठगी, गिरफ्तार

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाला शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से 40 हजार रुपये की रकम बरामद कर ली गई। आरोपी के पास से एक चैक बुक व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।


प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार राय ने बताया कि गत 10 सितंबर को वीरेन्द्र कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी सदर बाजार ने थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि डा. पियूष शर्मा द्वारा उसके दो पुत्रों की नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा देकर QR कोड भेजा गया। तीन बार में कुल 82,000 रुपये की ठगी कर ली गई। इस संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जांच के दौरान प्रकाश में आए मुख्य आरोपी मोहित कुमार शर्मा को उसके मस्कन कुबेर कॉलोनी रुड़की रोड थाना पल्लवपुरम से गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here