नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग के मुख्य केंद्र
के रूप में उभरा है। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्फॉर्मेशन
टेक्नोलॉजी मंत्री,
श्री सुशील कुमार शर्मा ने मेसे मुंशेन इंडिया द्वारा
आयोजित देशव्यापी इंडस्ट्री एवं बायर आउटरीच अभियान, भारत
इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, जिससे भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के मुख्य केंद्र के
रूप में राज्य की स्थिति मजबूत होगी। इस यात्रा से इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग, सप्लाई
चेन और क्षेत्रीय उद्योग की प्रतिभागिता को मजबूत करने की राज्य सरकार की
प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है, जिससे प्रगतिशील नीतियों, मजबूत
बुनियादी ढांचे द्वारा उद्योग को सहयोग मिलेगा और राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स
मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर्स और केंद्रित प्रयासों के माध्यम से संपूर्ण वैल्यू चेन
में निवेश आकर्षित होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय आई.टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री, श्री सुशील कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश एक मजबूत और भविष्य के लिए तैयार
इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग परिवेश स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो मंच
सरकार, उद्योग और बाजार की मांग को एक जगह लेकर आते हैं, वो निवेश बढ़ाने और क्षेत्रीय मैनुफैक्चरिंग क्षमताओं को
मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा को
हमारे सहयोग से उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग स्थल
बनाने का हमारा लक्ष्य प्रदर्शित होता है।’’
भूपिंदर सिंह, प्रेसिडेंट
आई.एम.ई.ए, मेसे मुंशेन और सी.ई.ओ, मेसे मुंशेन इंडिया ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिका
इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया ऐसे प्लेटफॉर्म बन गए हैं, जो भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के विकास की वास्तविक कहानी पेश
करते हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा क्षेत्रीय खरीददारों और निर्माताओं से सीधा
संपर्क संभव बनाती है,
जिससे सुनिश्चित होगा कि साल 2026 का संस्करण जमीनी मांग, नीतियों
की प्राथमिकताओं और उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप होगा।’’
No comments:
Post a Comment