Breaking

Your Ads Here

Monday, December 29, 2025

गरीबों के लिए काम करेगी बज़्म ए ख़्वातीन, कंबल वितरण शुरू



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बज़्म ए ख़्वातीन एजुकेशनल चेरिटेबल सोसाइटी की बैठक मॉल रोड स्थित रॉयल होटल में आयोजित हुई। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने शहर की मलिन बस्तियों में गरीबों को कंबलों का वितरण किया। 


बैठक में 13 रजब के दिन हज़रत अली की यौम ए विलादत (जन्म दिन) एवं शब ए मेराज पर आयोजित होने वाले जश्न को लेकर भी चर्चा की। क्रिसमस और नए वर्ष की बधाइयां दी गईं। क़मरुन्निसा ज़ैदी ने कहा कि संगठन की ओर से शीघ्र ही गरीबों को राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक के बाद संगठन की ओर से मलिन बस्तियों में गरीबों को कंबलों का वितरण किया गया। अध्यक्षता दुर्दाना अख्तर और संचालन क़मरुन्निसा ज़ैदी ने किया। बैठक में ग़ुलनाज़, जहीर अख्तर, फरहा, असमा, फ़रहा नाज़, मुबीन, रोशन, नुजहत, हसीन, उस्मानी शाहीन, किश्वर, सबा फरहत, नगमा और सोनिया मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here