Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 28, 2025

कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के चलते स्कूलों में अवकाश बढ़ा


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। जनपद में लगातार बढ़ती सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। 

जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने आदेश जारी करते हुए नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 29 व 30 दिसंबर को भी अवकाश घोषित किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले अत्यधिक ठंड और खराब मौसम के कारण 24 से 26 दिसंबर तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। मौसम में सुधार न होने और सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रहने को देखते हुए यह फैसला आगे भी बढ़ाया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड के कारण छोटे बच्चों के बीमार होने की आशंका बनी रहती है, वहीं घने कोहरे में स्कूल आने-जाने के दौरान दुर्घटनाओं का खतरा भी रहता है।

प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों के संचालन को लेकर स्कूलों को मौसम की स्थिति के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

अभिभावकों ने भी प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इस समय बच्चों को घर पर सुरक्षित रखना ही बेहतर है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here