नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नेशनल हाईवे-58 पर देर रात एक तेज रफ्तार बलेनो
कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही
मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक
को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी स्थित ग्राम
चांदपुर मखियाली निवासी राजवीर पुत्र करम सिंह के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर
रूप से घायल हुए पप्पू उर्फ किरणपाल पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम मटौर को अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और घायल का एक पैर आधा कट गया है।
थाना दौराला के चौकी इंचार्ज बरन कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम
के लिए भेज दिया गया है। घायल का उपचार जारी है और पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई
कर रही है।

No comments:
Post a Comment