विश्वास राणा
नित्य संदेश, अमरोहा। जनपद के सबसे प्राचीन एवं प्रतिष्ठित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में से एक "जी डी टंडन सरस्वती विद्या मंदिर" के 44 वे वार्षिक खेलकूद समारोह मुख्य अतिथि शिरकत की।
स्कूल के अध्यक्ष एवं जनपद अमरोहा के बड़े शिक्षाविद अजय टंडन, स्कूल की प्रबंधक अंजलि टंडन, स्कूल की डायरेक्टर अदिति टंडन, स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र वर्मा, डॉ शिक्षा सरदाना, हैड मिस्ट्रेस जूही राज के साथ हजारों अभिभावकों की गरिमामई उपस्थिति में स्कूल के छात्र-छात्राओं विशेष रूप से बेटियों का प्रदर्शन प्रत्येक क्षेत्र में बेटों से अव्वल रहा। यह महिला सशक्तिकरण के दम पर बढ़ते हुए भारत यानि बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर है। इसके बाद विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्कूल प्रबंधन के साथ सम्मानित किया।
जीडी टंडन सरस्वती विद्या मंदिर के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित "44वीं एनुअल स्पोर्ट्स मीट अभ्युदय 2025" का शुभारंभ श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं किकबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट डॉ राजीव त्यागी, स्कूल चेयरमैन अजय टंडन, प्रबंधक श्रीमती अंजलि टंडन, डायरेक्टर अदिति टंडन, स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र वर्मा जी, डॉ शिक्षा सरदाना आदि ने स्पोर्ट्स मशाल जलाकर एवं परेड की सलामी लेकर किया।
मुख्य अतिथि के अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एवं किकबॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट व श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा चाहे वह खेल हो, प्रतियोगी परीक्षा हो, या बोर्ड एग्जाम हो, उसमें जीतने या हारने से बड़ा उसमें प्रतिभाग करना जरूरी है, क्योंकि जब हम किसी प्रतियोगिता का हिस्सा होते हैं तो या तो हम अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जीत का जश्न मनाते हैं, या फिर यह सीखते हैं कि हमारे प्रदर्शन में कहां कमी रह गई। इसलिए किसी भी प्रतिस्पर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती। जब हम किसी भी स्पर्धा में हिस्सा लेते हैं, तो या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं। उन्होंने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा आबादी वाला देश है, जहां 65% से अधिक युवा है, जिनकी भूमिका भारत को दुनिया का सिरमौर बनने में सर्वाधिक होगी। उन्होंने युवाओं से मोबाइल पर गेम की लत छोड़कर मैदान में आकर खेलने की बात कही। डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि युवा शक्ति एवं अनुभव के मिश्रण से ही भारतना सिर्फ फिर से विश्व गुरु बनेगा, बल्कि 2047 से पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी भी बनेगा।
डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री की "खेलो इंडिया", फिट इंडिया, "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी खिलाओ" जैसी शानदार योजनाओं से आज अंतरराष्ट्रीय पदक तालिका में भारत की हिस्सेदारी बढ़ी है। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष अजय टंडन ने प्रबंधक अंजलि टंडन के साथ मिलकर मुख्य अतिथि डॉ राजीव त्यागी को बुके शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment