Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 13, 2025

एस आर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का समापन समारोह


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। किला रोड स्थित एस आर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का समापन समारोह कार्यक्रम जोश, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शाहिद मंजूर, डॉ० वीरेन्द्र कुमार, फारुख गाजी, हाजी जुल्फी, निदेशक डॉ० स्वतंत्र चौहान, प्रधानाचार्या श्वेता तोमर सहित विशिष्ट लोग उपस्थित थे। 

मुख्य अतिथि श्री मंजूर ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री मंजूर ने इस अवसर पर छात्रों की लगन एवं प्रतिभा को देखते हुए स्कूल के विकास में अपना विशेष योगदान देने की घोषणा भी की। डॉ० वीरेन्द्र कुमार ने भी छात्रों को संघर्षशील बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खेलों के साथ-साथ शैक्षणिक क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शकुन्तला देवी फाउन्डेशन द्वारा प्रथम (दिया), द्वितीय (शीरीन) एवं तृतीय पुरस्कार मुमताज को दिया गया। वार्षिक खेलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, दौड़ और अन्य प्रतिस्पर्द्धाओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते। टैगोर सदन ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। तिलक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मैदान में सभी छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय था। 

निदेशक डॉ० स्वतंत्र चौहान ने सभी को अत्यंत भावुक स्वर में आभार व्यक्त किया एवम् सभी छात्रों को निरंतर कठिन परिश्रम एवं मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को खेल में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या श्वेता तोमर ने भी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रशिक्षक अरविंद चौधरी, कुलदीप सागवान, रितु कश्यप, शिवांगी, विपिन आहूजा, अनिता शर्मा, बंटी, साक्षी वर्मा, मयंका, हिमांशी, दिशा, रेनू महाजन, सुनंदा शर्मा एवं कोमल सहित सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here