नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेन्दर ठाकुर तथा प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डा.) लता कुमार के संयोजन में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कैडेट्स ने प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह को एडस जागरूकता का प्रतीक रेड रिबन लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी कैप्टन प्रो. लता कुमार सहित प्राध्यापकों को लाल फीता लगाकर एड्स जागरूकता का आह्वान किया। कैडेट्स ने प्रांगण में विशाल लाल रिबन का प्रदर्शन किया तथा विभिन्न प्राध्यापकों को लाल रिबन लगाकर एड्स जागरूकता अभियान में भागीदारी की शपथ ली। प्राचार्य ने एनसीसी कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की। कैडेट्स द्वारा इस अवसर पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।
कैप्टन(डा.) लता कुमार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स जानलेवा है, संयम ही अपने और दूसरों को बचा सकता है। जागरूकता के द्वारा ही हम इसको नियंत्रित कर सकते हैं। एड्स हाथ मिलाने, साथ खाने या छूने से नहीं फैलता है। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डा.) लता कुमार ने किया। कार्यक्रम में कॉरपोरल आँचल रानी, कैडेट सपना, भारती, तनुषा, मानविका, वंशिका, तनीषा सहित 39 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।
No comments:
Post a Comment