Breaking

Your Ads Here

Monday, December 1, 2025

एडस जागरूकता के लिए नुक्कड् नाटक का किया आयोजन


विश्वास राणा 
नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं वीजीआई के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान के मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने विश्व एडस दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर इस बिमारी से बचाव, रोकथाम के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। इसके साथ ही संस्थान में एडस के लक्षणों, रोग निदान एवं उपचार को लेकर एक ’’राष्ट्रीय संगोष्ठी’’ का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि स्वास्थय मंत्रालय के पूर्व आईएएस डा. वाल्मीकि प्रसाद ने एडस की रोकथाम में मेडिकल स्टूडैन्टस की भूमिका को सर्वोच्च बताया। प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति डा. कृष्ण कान्त दवे, डीन डा. संजीव भट्, डा. बीएन सिंह, डा. नीरज, डा. अलंकृता जैन, डा. आलोक आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि एडस जैसी बिमारी के बचाव व रोकथाम इसके प्रति लोगों को जागरूक करने में सरकार के साथ-साथ मेडिकल, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स की भूमिका सर्वोच्च है। 

संगोष्ठी को डा. बीएन सिंह एवं डा. (कर्नल) नीरज सिधान ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा. आलोक कुमार, डा. रवि शास्त्री, डा. अलंकृता जैना, डा. रमाशंकर, एसएस बघेल, मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अलंकृता जैन ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here